भागलपुर : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा भागलपुर इकाई के द्वारा आगामी 24 दिसंबर को होने वाले यादव महासम्मेलन के विशाल आयोजन को लेकर कई बिंदुओं पर बैठक की गई। इस बैठक में देश के कई राज्यों से यादव समुदाय के लोगों ने शिरकत किया और इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी देने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के जुटने की अपील भी की।
बता दें कि आखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा भागलपुर के सैंडिस कंम्पाउंड में 24 दिसंबर को यादव जातियों का एक विशाल महासभा का आयोजन होगा जहां लाखों की संख्या में नामचीन यादव जाति के लोग हिस्सा लेने का अनुमान है। भागलपुर के एक विवाह भवन में आज की यह बैठक की गई जिसमें अखिल भारतीय यादव महासम्मेलन के दर्जनों पदाधिकारी व सेकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।