मोतिहारी। शहर में युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। घटना को लेकर घोड़ासहन के रहने वाले युवक ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
उसने हिमांशु , अरबाज मियां, शाहिद उर्फ छोटू सहित 7-8 अज्ञात को आरोपित किया है। उसने कहा है कि वह छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर हवाई अड्डा मोहल्ला में किराए पर रहता है। 19 जून को वह जानपुल स्थित एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गया था। वहां से लौटते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।