Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

युवती की संदेहास्पद मौत,परिजनों में मचा कोहराम

ByKumar Aditya

नवम्बर 12, 2023
20231112 185914

एक युवती की संदेहास्पद मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भागलपुर के सजौर थाना अंतर्गत रहने वाली दरियापुर पंचायत की सोनी खातून पति मेहताब अंसारी दोनों ने प्रेम प्रसंग में 2 साल पहले शादी की थी शादी से लड़के घर वाले नाखुश थे जिसकी वजह से विवाद बार-बार होते रहता था इस कारण लड़का लड़की अपना घर छोड़कर हबीबपुर थाना अंतर्गत लालवाड़ी शाहजंगी के पास डेरा लेकर रहते थे शादी के दो साल बाद नौ माह की डिलीवरी थी मृतक सोनी खातून अचानक कल रात सोनी खातून के पति महताब अंसारी ने लड़की के घर वाले के परिवार को सूचना दिया कि आपकी बहन की तबीयत बहुत जोर से खराब है आप लोग जल्दी आ जाएं इतना सुनते ही भेंट करने पहुंचे रास्ते में ही उसे दोबारा फोन किया गया महताब अंसारी के द्वारा कि तुम्हारी बहन का इंतकाल हो गया फिर उसके परिजन मृत शरीर को वापस अपने गांव दरियापुर लाया दरियापुर लाने के बाद जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो गले पर काला निशान था इस पर संदेह हुआ कि इसकी मृत्यु तबीयत बिगड़ने से नहीं हुई है इसको मार दिया गया है इसके बाद स्थानीय थाना सजौर थाना को सूचना दी गई और सजौर थाना की पुलिस आकर के लाश को अपने कब्जे में ले लिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *