Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

युवाओं, महिलाओं व किसानों की तरक्की और खुशहाली वाला बजट

ByKumar Aditya

फरवरी 2, 2024
GridArt 20230622 184244965

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की और प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। इस दिशा में यह बजट ऐतिहासिक है।

विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला बजट है। अंतरिम आम बजट गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं की उन्नति वाला है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का है उसको साकार करने में यह बजट हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में गांव की गरीब महिलाओं का खास तौर पर ध्यान रखा गया है। बजट में प्रावधान किया है कि अगले 5 सालों में दो करोड़ और आवास गरीबों के लिए बनाये जाएंगे, जबकि 3 करोड़ पक्का आवास पहले ही तैयार हो चुके हैं और गरीबों को दे दिए गए हैं।

पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण के दिशा में काम किया है वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐतिहासिक है। पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।