Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूट्यूब देख बम बनाने के दौरान धमाके में पांच बच्चे जख्मी

ByKumar Aditya

अगस्त 8, 2024
Crime news Murder 5

मुजफ्फरपुर के गायघाट की बोआरीडीह पंचायत के मुन्नी कल्याण गांव में बच्चे यू-ट्यूब देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान धमाका हो गया। घटना में पांच बच्चों का हाथ-पैर और चेहरा झुलस गया। सभी बच्चों को पहले पीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें एसकेएमसीएच लाया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस के अुनसार घटना मंगलवार शाम को हुई। बच्चों ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर माचिस की तीलियों और पटाखे का बारूद इकट्ठा कर एक खराब टॉर्च में भरा था। इसके बाद उसमें आग लगाकर विस्फोट कराने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान धमाका हो गया। जख्मी सभी बच्चे सात से 10 साल की उम्र के हैं। घटना के बाद बच्चों को पीएचसी ले जाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बुधवार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने बताया कि बच्चे नाबालिग व नासमझ हैं। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया इसी अनुसार की जाएगी।