ओक्लोहामा। कैंसर के साथ दो साल के लंबी जंग के बाद यू टॺूब की पूर्व सीईओ सुजैन वोज्स्की का शनिवार को निधन हो गया। लंबे समय तक गूगल के साथ काम करने वाली वोज्स्की की उम्र 56 वर्ष थी। सुजैन के पति डेनिस ट्रॉपर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है।
यूटॺूब की पूर्व सीईओ सूजैन का निधन
- Homepage
- International News
- यूटॺूब की पूर्व सीईओ सूजैन का निधन


Related Post
Recent Posts