Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्र भू वैज्ञानिक सेवा परीक्षा में भागलपुर के बैजानी निवासी शुभम कुमार ने हासिल की सफलता

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024
20240113 153411 jpg

भागलपुर : यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्र भू वैज्ञानिक सेवा परीक्षा में भागलपुर के बैजानी निवासी शुभम कुमार ने सफलता हासिल की है। यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में शुभम को 74वां स्थान मिला है। देशभर से 200 परीक्षार्थी इस परीक्षा में चयनित हुए हैं। ये केंद्रीय खनन मंत्रालय में अधिकारी बनेंगे।

शुभम को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। मां किरण झा का असामयिक निधन 2015 में बीमारी से हो गया था। वे 2014 में गोराडीह की बीडीओ थीं। पिता रतन झा उत्तराखंड में लेक्चरर हैं।

शुभम ने बताया कि इस परीक्षा में सफल होना उनकी मां का सपना था। इसके लिए उन्होंने पूरी मेहनत की। दो बार अंतिम मुकाम तक पहुंचकर असफल रहने के कारण थोड़ी हताशा हुई पर भाई मितेश झा और सभी संबंधियों ने मनोबल बढ़ाया।