यूपी में 13 MLC सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 मार्च नामांकन का अंतिम दिन
यूपी विधानसभा परिषद की 13 सीटों को लेकर चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इन सीटों पर 21 मार्च को मतदान होगा। उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां पर राज्यसभा चुनाव को लेकर जोड़तोड़ हो रही है. वहीं इस बीच विधान परिषद की 13 सीटों को लेकर चुनाव की तरीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसके लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 11 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन होगा. नामांकन आवेदन की जांच 12 मार्च को होनी है. वहीं नाम वापसी 14 मार्च तक होगी. आपको बता दें कि 13 सीटों को लेकर वोटिंग 21 मार्च को होने वाली है. वहीं वोटो की गिनती उसी दिन होनी है. आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट को छोड़ दिया है. उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी होगी. उस सीट पर कभी भी चुनाव होने का ऐलान हो सकता है।
13 MLC सदस्य जिनकी सीटों पर होगा चुनाव
बुक्कल नवाब (भाजपा), महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा), मोहसिन रजा (भाजपा), निर्मला पासवान (भाजपा), यशवंत सिंह (भाजपा), विजय बहादुर पाठक (भाजपा), विद्यासागर सोनकर (भाजपा), डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (भाजपा), नरेश चंद्र उत्तम (सपा), भीमराव अंबेडकर (बसपा), आशीष पटेल (अपना दल एस), अशोक कटारिया (भाजपा), अशोक धवन (भाजपा)।
आपको बता दें कि यूपी विधान परिषद में 100 एमएलसी हैं. इसमें 38 सदस्यों का चुनाव यूपी विधानसभा के एमएलए द्वारा किया जाता है. वहीं 36 सदस्य स्थानीय अफसरों की ओर से चुने जाते हैं. आठ सदस्यों को स्नातकों द्वारा चयन किया जाता है. आठ सदस्य शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं. 10 सदस्यों को यूपी प्रदेश के राज्यपाल की ओर से नामित किया जाता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.