योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान : देश के लिए सौ बार सत्ता कुर्बान कर देंगे

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फतेहपुर के बिंदकी में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर पलटवार किया। उन्होंने दो-टूक कहा, देश और सनातन धर्म के लिए एक नहीं, सौ बार सत्ता कुर्बान कर देंगे। हम योगी हैं और हमारे लिए देश पहले है। हम अपने नेता के सपने को यूपी में साकार कर रहे हैं।

बांदा में उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 10 साल पहले और अब के बुंदेलखंड में जमीन-आसमान का अंतर है। 10 साल पहले यहां खनन, भू और जंगल माफिया हावी थे। अब सीमा पर तैनात जवान दुश्मन पर जो तोप दागेंगे, उस पर मेड इन झांसी और चित्रकूट लिखा होगा।

बिंदकी के जोनिहा में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में चुनावी जनसभा में योगी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए निशाना साधा। केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें वह मोदी के तीसरी बार सत्ता में आ जाने के बाद योगी को दो महीने के अंदर सीएम की कुर्सी से हटा देने की बात कह रहे हैं।

योगी ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस के भ्रष्टाचार के पाप में शामिल हो गई है। वह जेल से लौटे हैं तो उनके बयानों में जेल का साइड इफेक्ट दिख रहा है। उन्हें इलाज की जरूरत है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.