बिहार : राज्य सरकार के कर्मियों को योग का अभ्यास केंद्र में रहकर करने के लिए 15 दिनों का विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार ने कर्मियों को इतने दिनों का अवकाश प्रदान करने का विशेष प्रावधान किया है। किसी भी स्तर के कर्मी इसका लाभ ले सकते हैं।सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके अनुसार कर्मियों के लिए पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के विपश्यना केन्द्र में रहकर इसका लाभ ले सकते हैं। यह कोर्स मुफ्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10 दिनों की आवासीय सुविधा के साथ 15 दिनों के अवकाश की सुविधा प्रदान की गई है। पटना के अलावा बोधगया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, चकिया और वैशाली में स्थित केंद्रों में भी जाकर इसका लाभ लिया जा सकता है।
सरकारी कर्मियों को मानसिक तनाव से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने यह सकारात्मक पहल की है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने के लिए यह जरूरी अभ्यास है। सरकार का मानना है कि योग एवं विपश्यना ध्यान करने से सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इससे कर्मचारियों के व्यक्तित्व में निखार आएगा और अंतर्विभागीय संबंधों में सुधार आएगा।