अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को मोदी कैबिनेट में शामिल बिहार कोटे के मंत्रियों ने योग किया. योग की महत्ता को बताते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने सभी से योग को जीवनचर्या में अपनाने का अपील की. साथ ही योग के विभिन्न अभ्यास भी किए. केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायत राज मंत्री ललन सिंह ने कहा, करें योग, रहें निरोग”. आज ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर कृषि भवन, दिल्ली में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। योग स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। आप सभी को ‘योग दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!
वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि इस 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, हम नई दिल्ली में शिल्प संग्रहालय में वस्त्र मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योग के शाश्वत अभ्यास का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए । यह दिन केवल शारीरिक मुद्राओं के बारे में नहीं है, बल्कि एक समग्र यात्रा है जो मन, शरीर और आत्मा को जोड़ती है। आइए हम अपने भीतर और पूरे विश्व में स्वास्थ्य, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हों। योग के माध्यम से हम एकता और कल्याण की भावना विकसित कर सकते हैं जो सीमाओं और समुदायों से परे है।