पटना : रंगदारी को लेकर शुक्रवार की देर रात रामकृष्णानगर थानांतर्गत पिपरा इलाके में अपराधियों ने छड़ और सीमेंट व्यवसायी राजेश कुमार और इलेक्ट्रिक दुकानदार (दो सहोदर भाइयों) गजेंद्र कुमार (28) और शिवम कुमार (23) को गोली मार दी। मौके पर ही रामकृष्णानगर के शेखपुरा निवासी राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि, दोनों सहोदर भाई घायल हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर, घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि रंगदारी को लेकर शेखपुरा के रहने वाले सोनू कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर गोलीबारी की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।
-राजीव मिश्रा, डीआईजी सह एसएसपी, पटना