गोराडीह थाना क्षेत्र के काशिल गांव से रविवार देर शाम एक साथ पांच बच्चे गायब हो गये। जिसको लेकर गांव में सनसनी फैल गई थी। सभी बच्चे नाबालिग थे। इनमें चार बच्चे सातवीं कक्षा के छात्र थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सोमवार की देर शाम सभी बच्चों को बिहार-झारखंड की सीमा के रक्सी स्थान से बरामद कर लिया। इसके बाद सभी बच्चों को थाने लाया गया।
चारों बच्चों ने पुलिस को बताया कि नीरज कुमार हरिद्वार घूमाने की बात कहकर ले गया था। वहीं नीरज ने बताया कि बच्चों ने ही घूमाने की बात कही थी जिसके बाद हमलोग घूमने जा रहे थे। वहीं थानाध्यक्ष शांता सुमन ने बताया कि चारों बच्चों के लापता होने के बाद नीरज के परिजनों पर पुलिस द्वारा दबाव बनाया गया। जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा नीरज से संपर्क बनाकर सभी बच्चों को बरामद कर लिया गया। देर रात्रि तक बच्चों से पूछताछ की जा रही थी।
लापता बच्चों में सुग्रीव मंडल का 13 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार, अमित गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ करण, राजेश साह का 14 वर्षीय पुत्र रोहण कुमार, परमानंद साह का13 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार और शत्रुघ्न दास का 16 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार शामिल है। घटना को लेकर चार बच्चों के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिसमें चारों बच्चों के परिजनों ने पांचवें बच्चे नीरज कुमार पर बहला फुसलाकर कर सभी बच्चों को ले जाने का आरोप लगाया था।