Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रसोई गैस उपभोक्ताओं को कराना होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण

ByKumar Aditya

नवम्बर 30, 2023 #LPG biometric
Screenshot 20231130 195157 Chrome

रसोई गैस उपभोक्ताओं को कराना होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के निर्देश के बाद सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी जाकर अपना बायोमेट्रिक करवाना होगा। ताकि आने वाले दिनों में रिफिल सुचारु रुप से मिलता रहे। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए वितरक के पास जाकर ग्राहक को ई केवाईसी करवाना होगा। इसके लिए गैस एजेंसीयों ने एलपीजी उपभोक्ताओं का अंगूठा के माध्यम से बायोमेट्रिक का काम किया जाना है। उपभोक्ताओं को खुद से गैस एजेंसी जाकर अपना आधार कार्ड एवं गैस किताब (ब्लू बुक) लेकर जाना है।

IMG 20231130 WA0128

उक्त जानकारी मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक इंदु भूषण झा ने दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *