रसोई गैस उपभोक्ताओं को कराना होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के निर्देश के बाद सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी जाकर अपना बायोमेट्रिक करवाना होगा। ताकि आने वाले दिनों में रिफिल सुचारु रुप से मिलता रहे। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए वितरक के पास जाकर ग्राहक को ई केवाईसी करवाना होगा। इसके लिए गैस एजेंसीयों ने एलपीजी उपभोक्ताओं का अंगूठा के माध्यम से बायोमेट्रिक का काम किया जाना है। उपभोक्ताओं को खुद से गैस एजेंसी जाकर अपना आधार कार्ड एवं गैस किताब (ब्लू बुक) लेकर जाना है।
उक्त जानकारी मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक इंदु भूषण झा ने दी।