रांची-भागलपुर-रांची द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने से 15600 अतिरिक्त बर्थ बढ़ेगा। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया गया है। 08645 रांची-भागलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रांची से 2135 बजे खुलेगी। 21 जुलाई और 13 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार और मंगलवार को (08 यात्राएं) 1050 बजे भागलपुर पहुंचेगी। अगले दिन 08610 भागलपुर-रांची द्वि-साप्ताहिक स्पेशल भागलपुर से 1220 बजे खुलेगी।
22 जुलाई और 14 अगस्त के बीच प्रत्येक सोमवार और बुधवार को (08 यात्राएं) 0300 बजे रांची पहुंचेगी। फिर अगले दिन 08645 रांची-भागलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल मुरी, बरकाकाना, हज़ारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी और 08610 भागलपुर-रांची द्वि-साप्ताहिक स्पेशल बाराहाट, बांका, स्टेशनों पर रुकेगी। देवघर, जसीडीह, मधुपुर, धनबाद, एनएससीबी जंक्शन गोमो, पारसनाथ, हज़ारीबा़ग रोड, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना और मुरी स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी की सुविधा होगी। 08610 भागलपुर-रांची द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। इस ट्रेन में बर्थ बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत होगी। खासकर श्रावणी मेले के दौरान।