National

राजकोट के गेम जोन हादसे के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, 6 ऑफिसर सस्पेंड

गुजरात के राजकोट स्थित गेम जोन अग्निकांड में नपे कई अधिकारी, पुलिस अफसरों पर भी गिरी गाज

गुजरात के राजकोट स्थित गेमिंग जोन में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सरकार भी सकते में है और लगातार इस मामले में एक्शन लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सोमवार को सरकार ने इस कांड से जुड़े 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में इंजीनियर से लेकर इंस्पेक्टर और डाउन प्लानर हर किसी पर गाज गिरी है. बता दें कि राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने के बाद 28 लोगों की जान चली गई, इसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं. इस अग्निकांड के बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई.

नगर निगम के दो अधिकारी भी सस्पेंड
गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड के बाद राजकोट नगर निगम के दो अधिकारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इनमें असिस्सटेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी और टाउन प्लानर गौतम जोशी प्रमुख रूप से शामिल हैं. यही नहीं सरकार ने सड़क एवं निर्माण विभाग के दो ऑफिसर्स एडिशनल इंजीनियर पारस कोठिया औऱ डिप्टी इंजीनियर एमआर सुमा को भी निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों पर भी गिरी गाज
अग्निकांड के बाद पुलिस विभाग की अछूता नहीं रहा है. सरकार ने विभाग के दो ऑफिसर्स यानी पुलिस इंस्पेक्टर एन आर राठौड़ और पुलिस इंस्पेक्टर वी आर पटेल भी सस्पेंड हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले रविवार को खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हादसे वाले स्थान पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान ही इस गंभीर हादसे के बाद दोषियों को नहीं बख्शे जाने की बात कही थी.

SIT का किया गया गठन
राजकोट के टीआरपी गेम जोन में हुए भीषण अग्निकांड के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए सरकार ने 5 सदस्यी एसआईटी का गठन भी किया. अब यह टीम जांच में जुटी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास