सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के ग्रामीण अनिल सिंह के पुत्र अमित कुमार ने मुंगेर लोकसभा के महागठबंधन से राजद उम्मीदवार अनीता कुमारी छह व अन्य तीन-चार के खिलाफ विभिन्न आरोपों से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष भगवान राम ने की।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गत 13 मई लोकसभा मतदान के दिन बूथ संख्या 237, 238 स्थित प्लस टू हाई स्कूल रामपुर से आवेदक अमित कुमार अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी तथा भतीजी के साथ मतदान कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच आवेदन में अंकित आरोपियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर उनकी भतीजी का जबरन अपहरण करने का प्रयास किया।
इधर मुंगेर लोस निर्वाचन क्षेत्र के गत 13 मई को मतदान के दिन चंदनपुरा पंचायत के मानो गांव के ग्रामीण आनंद कुमार ने विभिन्न आरोपों को लेकर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।