Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अमित कात्याल की 113 करोड़ की संपत्ति जब्त

ByKumar Aditya

अगस्त 9, 2024
lalu yadav scaled

राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी अमित कात्याल की 113 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त की है। ईडी ने गुरुवार को बताया कि कार्रवाई में गुरुग्राम में फ्लैट, जमीन, दिल्ली में फॉर्म हाउस और मुंबई में कुछ संपत्ति को जब्त किया गया है।

ईडी के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानिगं (डीटीसीपी) के लाइसेंस के बिना जमीन खरीदारों का पैसा गैरकानूनी ढंग से इधर- उधर किया गया। इसी के तहत अमित कात्याल से जुड़े कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छह अगस्त को संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी हुआ था।

Enforcement Directorate jpg

ईडी ने गुरुग्राम के सेक्टर 63 में 70 करोड़ की जमीन और बारह फ्लैट जब्त किए हैं जो बेनामी निदेशकों के नाम पर थे। मुंबई में बेनामी कंपनी के नाम से मौजूद दो फ्लैट को जब्त किया गया है। दिल्ली के जोनापुर में एक आलीशान फॉर्महाउस जब्त किया है। इसके अलावा 27 करोड़ रुपये के एफडी के कागजात भी जब्त किए हैं।