राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अमित कात्याल की 113 करोड़ की संपत्ति जब्त

lalu yadavlalu yadav

राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी अमित कात्याल की 113 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त की है। ईडी ने गुरुवार को बताया कि कार्रवाई में गुरुग्राम में फ्लैट, जमीन, दिल्ली में फॉर्म हाउस और मुंबई में कुछ संपत्ति को जब्त किया गया है।

ईडी के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानिगं (डीटीसीपी) के लाइसेंस के बिना जमीन खरीदारों का पैसा गैरकानूनी ढंग से इधर- उधर किया गया। इसी के तहत अमित कात्याल से जुड़े कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ छह अगस्त को संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी हुआ था।

Enforcement Directorate jpgEnforcement Directorate jpg

ईडी ने गुरुग्राम के सेक्टर 63 में 70 करोड़ की जमीन और बारह फ्लैट जब्त किए हैं जो बेनामी निदेशकों के नाम पर थे। मुंबई में बेनामी कंपनी के नाम से मौजूद दो फ्लैट को जब्त किया गया है। दिल्ली के जोनापुर में एक आलीशान फॉर्महाउस जब्त किया है। इसके अलावा 27 करोड़ रुपये के एफडी के कागजात भी जब्त किए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp