राजमार्गयात्रा मोबाइल एप पर प्राधिकरण काे दें अतिक्रमण की सूचना : केंद्रीय परिवहन मंत्री
राजमार्गाें पर चलते-फिरते कहीं भी अतिक्रमण दिखे ताे प्राधिकरण काे इसकी सूचना देकर हटवाने में मदद कर सकते हैं। राजमार्गों को जाम से बचाने की नीति के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग ने यह याेजना बनाई है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर या उनके साथ-साथ बस्तियों का विकास, अनधिकृत पार्किंग और अतिक्रमण के मामले देखने को मिलते हैं। इस संबंध में मंत्रालय ने राज्य सरकारों की सहायता से राजमार्गों पर अतिक्रमण की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए उपाय किए हैं। इस प्रयास में नागरिकों को शामिल करने के लिए मंत्रालय ने “राजमार्गयात्रा” मोबाइल एप्लिकेशन में एक नई सुविधा शुरू की है। यह सुविधा न केवल उपयोगकर्ताओं को ऐसी घटनाओं को चिह्नित करने का अधिकार देती है, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का भी कार्य करती है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके अलावा निर्मित क्षेत्रों से गुजरने वाले राजमार्गों के हिस्सों में भीड़भाड़ कम करने के लिए, यातायात की मात्रा, तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता, भूमि और धन की उपलब्धता और परस्पर प्राथमिकता के आधार पर बाईपास/ऊंची सड़कें/फ्लाईओवर/अंडरपास/फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा, बस्ती विकास की पुनरावृत्ति से बचने के लिए व्यवहार्यता के आधार पर नए बाइपास/राजमार्गों को पहुंच नियंत्रित सुविधाओं के रूप में विकसित किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड राज्य सहित राष्ट्रीय राजमार्गों से अतिक्रमण/अनधिकृत कब्जे को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस संबंध में मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से यह अनुरोध किया है कि वे अनधिकृत कब्जों को हटाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (भूमि और यातायात) अधिनियम, 2002 के नियंत्रण के तहत अधिसूचित संबंधित राजमार्ग प्रशासनों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थानीय राजस्व और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.