राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के परिणाम से लोकसभा चुनाव का परिणाम प्रभावित नहीं होगा – सुमन मल्लिक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम से आगामी लोकसभा चुनाव का परिणाम कुछ भी प्रभावित नहीं होगा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘कांग्रेस’ व ‘इंडिया गठबंधन’ को प्रचंड जीत मिलेगी। श्री मल्लिक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 300 से ज्यादा सीटें लाकर, केंद्र से एनडीए सरकार की विदाई कराएगी। उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपार समर्थन देने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया हैं।
श्री मल्लिक ने कहा की बीजेपी दक्षिण भारत की राजनीति में बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गयी हैं और वे यहाँ से विलुप्त होती नजर आ रही हैं। श्री मल्लिक ने कहा कि बीजेपी समेत एनडीए गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दल सिर्फ़ जुमलेबाजी करती हैं। श्री मल्लिक ने कहा की देश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त आ चुकी हैं। श्री मल्लिक ने कहा की देशवासियों के बीच श्री राहुल गांधी जी की लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी हैं और अब देशवासी श्री राहुल गांधी जी को बड़ी भूमिका में देखना चाहती हैं।