पटना: बिहार के चर्चित आईएएस के के पाठक ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में एक जुलाई को अपना योगदान नहीं दिया। कार्यालय में कर्मचारी दिन भर उनका इंतजार करते रहे लेकिन वे कार्यालय पहुंचे ही नहीं। बताया जा रहा है कि के के पाठक अब तीन जुलाई तक छुट्टी पर रहेंगे इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को मेडिकल लीव की अर्जी दी है।
बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस रहते हुए आईएएस के के पाठक काफी विवादों में थे। उसके बाद वे 3 जून को 30 जून तक की लंबी छुट्टी पर चले गए थे। इसी बीच 13 जून को उनका तबादला शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार के अपर मुख्य सचिव के पद कर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें बिपार्ड के महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। दीपक कुमार सिंह राजस्व विभाग के एसीएस के प्रभार में हैं।