Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजीव प्रताप रूडी को सोशल मीडिया पर गाली देना संतोष रेणु यादव को पड़ा महंगा, पटना से गिरफ्तार

ByKumar Aditya

मई 29, 2024
images 2024 05 29T113402.702

बिहार के छपरा हिंसा मामले में और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को सोशल मीडिया पर संतोष रेणु यादव को गाली देना महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए संतोष रेणु यादव ने छपरा हिंसा को लेकर राजीव प्रताप रूडी के परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं, इस मामले में में सारण पुलिस एसआईटी और एसटीएफ पटना के सहयोग से संतोष रेणु यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया है.

दो प्राथमिकी दर्ज

जानकारी के अनुसार अभद्र टिप्पणी मामले की जानकारी जिलाधिकारी अमन समीर को हुई. उसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर छपरा के एसपी को कार्रवाई करने को कहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में छपरा के साइबर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई. छपरा साइबर थाने में 24.05.2024 को कांड संख्या 162/2024 और 164/2024 प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर थाना कांड संख्या 162/2024 जिसमें धारा 153, 153A, 504,505, (2), 505 (1)(C), 506,120 (b) IPC & 67 IT ACT. वहीं, दूसरा साइबर थाना कांड संख्या 164/2024 जो 26.05.2024 को दर्ज की गई. जिसमें धारा 153, 153A, 504, 505 (2), 505(1)(C), 506, 120(b) IPC & 67 IT ACT लगा है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

छपरा के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब चैनल पर संतोष रेणु यादव ने आपत्तिजनक बातें सारण से बीजेपी सांसद उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी के बारे मे बोला था. जिसको लेकर छपरा के साइबर थाने में 162/2024 और 164/2024 प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई थी. इस मामले में सारण पुलिस एसआईटी और एसटीएफ पटना के सहयोग से संतोष रेणु यादव को पटना के अनीसाबाद से पीछा करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र से आगे म्यूजियम के पास से गिरफ्तार किया गया और सारण लाया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *