Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने संभाला मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार

ByKumar Aditya

जून 11, 2024 #Lalan singh
20240611 135553

मोदी सरकार में मंत्री बने राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया. उनके साथ विभाग के राज्यमंत्रियो ने भी पदभार संभाला है. चार बार के लोकसभा सदस्य ललन सिंह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोर टीम का हिस्सा माने जाते हैं जो पार्टी संबंधी अहम रणनीतियों और निर्णय को लेते हैं. मुंगेर संसदीय सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते ललन सिंह को जदयू कोटे से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई हैं.

ललन सिंह ने 9 जून नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अन्य मंत्रियों के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी. मोदी मंत्रिमंडल में ललन सिंह को केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के अतिरिक्त पंचायती राज मंत्री का जिम्मा दिया गया है. लम्बा सियासी अनुभव रखने वाले ललन सिंह के केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में पदभार संभालने पर विभाग के वरिष्ठ कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की.

मोदी मंत्रिमंडल में इस बार बिहार से कुल 8 मंत्री बने हैं. ललन सिंह के पहले गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सहित अन्य मंत्रियों ने अपने अपने विभाग का जिम्मा संभाला. बिहार से मंत्री बनने वालों में भाजपा कोटे से 3, जदयू कोटे से दो और लोजपा (रामविलास) तथा हम से एक-एक मंत्री ने शपथ ली है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *