Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राज्यपाल के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का निर्देश

ByKumar Aditya

मई 21, 2024
images 35 1

गर्मी और तेज धूप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर से चिंतित राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने को कहा है।इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल.चोंग्थू ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा मुख्य सचिव को संबोधित पत्र में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई तक ही निर्धारित किया गया था।

क्या बढ़ाई जाएंगी गर्मी की छुट्टियां?

राज्य में भीषण गर्मी पड़ने तथा विद्यालयों को खोले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस क्रम में राज्यपाल द्वारा राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण इसे विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है।

IMG 20240521 WA0173

अतः राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित करने के लिए पत्र में मुख्य सचिव से कहा गया है, ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *