रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने जाना युवक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने मंदिर में करा दी शादी

5ee70f5e dd95 4fe4 9091 dc296fe192e25ee70f5e dd95 4fe4 9091 dc296fe192e2

गया में एक युवक को रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना काफी महंगा पड़ गया। दोनों प्रेमी युगल एक-दूसरे से मिल रहे थे, तभी परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा और गांव के मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी। घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, बांकेबाजार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की रहने वाली पूजा कुमारी और रोशनगंज के रहने वाले संतन कुमार के बीच पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी छीपे एक दूसरे से मिला करते थे लेकिन इस बार प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी उसके घर मिलने जा पहुंचा। इसकी भनक पूजा के परिजनों को लग गई और दोनों रंगेहाथ पकड़े गए।

गांव के पास बांकेधाम मंदिर में दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। मंदिर में प्रेमी युगल की शादी की खबर मिलते हीं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे से चोरी छीपे मिलने लगे और आखिरकार उनका प्यार अंजाम तक पहुंच गया।

Related Post
Recent Posts
whatsapp