BhaktiAyodhyaNationalTrendingUttar Pradesh

रात में ऐसा दिखता है भगवान राम का भव्य मंदिर, सामने आईं तस्वीरें

Google news

रात में ऐसा दिखता है भगवान राम का भव्य मंदिर, सामने आईं तस्वीरें।

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. राम मंदिर का ज्यादातर काम पूरा कर लिया गया है. भगवान राम के मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. पीएम मोदी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान बनाया गया है. पीएम मोदी ही राम मंदिर के गर्भग्रह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इससे पहले राम मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें रात के वक्त राम मंदिर बेहद शानदार नजर आ रहा है।

इन तस्वीरों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साझा किया है. जिसमें राम मंदिर का परिसर रात के वक्त बहुत खूबसूरत दिख रहा है. ट्रस्ट द्वारा साझा की गईं तस्वीरों में से एक में राम मंदिर के परिसर में बनाया गया गरुण सुनहरे रंग में ऐसे चमचमा रहा है जैसे सोना।

वहीं दूसरी तस्वीर में राम मदिर के अंदर की भव्यता को देखा जा सकता है. जबकि एक अन्य तस्वीर में भव्य राम मंदिर रात के अंधेरे बेहद शानदार लग रहा है. एक अन्य तस्वीर में राम मंदिर के छत पर की गई शानदार नक्काशी को देखा जा सकता है।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेज

भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. भव्य राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है. साथ ही ग्राउंड फ्लोर का गर्भगृह भी बन चुका है. वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उस मूर्ति का भी चयन किया जा चुका है।

IMG 8112 jpeg

फिरहाल मंदिर में साज-सज्जा का काम चल रहा है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि एक हफ्ता चलेगी. जिसका शुभारंभ 16 जनवरी को होगा।

वहीं अयोध्या आने वाले संतों और ब्राह्मण के ठहरने की भी व्यवस्था कर ली गई है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 4000 से ज्यादा संत अयोध्या नगरी आएंगे. वहीं 50 देशों के कम से कम 100 लोग भी प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या आकर शामिल होंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण