रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला, चार राउंड फायरिंग
लोकसभा चुनाव का सातवां चरण खत्म होने के बाद शनिवार की शाम साढ़े सात बजे मसौढ़ी इलाके के एनएच फोरलेन स्थित तिनेरी मोड़ के पास पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर चार राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही सांसद के अंगरक्षक अलर्ट हो गये। उन्होंने सांसद को सुरक्षित निकाला।
इस बाबत सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी थाने में गोपालपुर मठिया गांव निवासी राजद समर्थक अखिलेश यादव, योगी यादव और बिट्टू यादव सहित नौ नाजमद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इधर, सांसद के काफिले पर गोली चलने की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी, एसडीपीओ नभ वैभव व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। दरअसल, मतदान के दौरान स्थानीय विधायक रेखा देवी पर बूथ के अंदर जाने का आरोप लगा। इसे लेकर शनिवार की दोपहर भाजपा समर्थकों ने जमकर बवाल किया था। आरोप है कि इसका जवाब देने के लिए राजद समर्थकों ने मुखिया रीना कुमारी के पति शशि शर्मा पर हमला कर दिया, लेकिन शशि भाग निकले। आरोप है कि मुखिया पति के साथ रहे कुणाल शर्मा को राजद समर्थकों ने पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने के बाद रामकृपाल तिनेरी गांव गये। फिर वे समर्थकों के साथ जमालपुर जा रहे थे, तभी उनके काफिले पर गोलियां चलीं।
भोजपुर मतदाताओं पर गोलीबारी, तीन घायल
आरा। चुनाव के दौरान बड़हरा थाने के पैगा गांव के बूथ पर फायरिंग व सेमरा में मारपीट की घटना हुई। रविवार की शाम पैगा में हुई गोलीबारी में किशोरी समेत गांव के तीन लोग जख्मी हो गए। एक पार्टी के समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। सेमरा गांव स्थित बूथ पर पोलिंग एजेंट को हटाने का कारण पूछने पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह की पिटाई कर दी गई। उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.