भागलपुर समेत पूरे देशवासियों का पिछले 500 सालों का सपना पूरा हो गया ।भगवान राम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो गए। इसकी खुशी पूरे देश के साथ भागलपुर में भी मनाया जा रहा है। भागलपुर के विभिन्न मंदिरों में आज से 24 घंटे का अष्टयाम सकीर्तन तो किसी मंदिर में रामायण पाठ किया जा रहा है।
कचहरी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में सत्कार क्लब के द्वारा आज से 24 घंटे का सीताराम का जाप शुरू हो गया है। जिसका समापन कल शाम में होगा और आज शाम में 5100 दीपों से दीपावली मनाया गया। इसके साथ ही क्लब के द्वारा आतिशबाजी भी किया गया।
इसको लेकर धर्मेंद्र कुमार ने बताया की बहुत खुशी का दिन है। इस मौके पर हमारे क्लब के द्वारा सीताराम का पाठ, 51 00 दीपों से दीपावली और आतिशबाजी किया गया। आज के इस कार्यक्रम में राकेश शर्मा, बब्बू , संतोष मुखर्जी बाल कृष्ण आचार्य, राजकुमार के सत्कार क्लब के सदस्य मौजूद थे।