Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राम आएंगे गाने वाली स्वाति मिश्रा कल भागलपुर में, अर्जित चौबे ने दी जानकारी

swati mishra jpg

भागलपुर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी भागलपुर से रथ लेकर अयोध्या जाएंगे। आदमपुर बैंक कॉलोनी में एक छोटे ट्रक में राम मंदिर बन रहा है। उस मंदिर में राम-सीता की प्रतिमा रहेगी और कहलगांव के बटेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा।

भाजपा नेता अर्जित चौबे ने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद पुनः रथ भागलपुर पहुंचेगी। यहां आनंद राम ढांढानिया सरस्वती शिशु मंदिर में लोक गायिका स्वाती मिश्रा का भजन कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम के बाद रथ पटना रवाना हो जाएगी। पटना में दरभंगा, सीतामढ़ी, गया से आनेवाले श्रद्धालुओं का समागम होगा, जिसमें पुनौरा धाम से भी साधु-संत आएंगे।

20240110 153111 scaled इसके बाद वहां से अपने-अपने क्षेत्र से आए सांसद रथ लेकर बक्सर जाएंगे। वहां से सभी अयोध्या पहुंचेंगे।

FB IMG 1704890193702 FB IMG 1704890198676 FB IMG 1704890177556

अयोध्या में 13 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा।