भागलपुर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी भागलपुर से रथ लेकर अयोध्या जाएंगे। आदमपुर बैंक कॉलोनी में एक छोटे ट्रक में राम मंदिर बन रहा है। उस मंदिर में राम-सीता की प्रतिमा रहेगी और कहलगांव के बटेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा।
भाजपा नेता अर्जित चौबे ने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद पुनः रथ भागलपुर पहुंचेगी। यहां आनंद राम ढांढानिया सरस्वती शिशु मंदिर में लोक गायिका स्वाती मिश्रा का भजन कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम के बाद रथ पटना रवाना हो जाएगी। पटना में दरभंगा, सीतामढ़ी, गया से आनेवाले श्रद्धालुओं का समागम होगा, जिसमें पुनौरा धाम से भी साधु-संत आएंगे।
अयोध्या में 13 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा।