राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी… गीत फेम स्वाति मिश्रा के भजनों से राममय हुआ भागलपुर

Screenshot 20240111 211940 WhatsApp

श्रीराम आविर्भाव यात्रा का भागलपुर में हुआ स्वागत।राम आएंगे तो आंगना सजाऊंगी… गीत फेम स्वाति मिश्रा ने जब श्रीराम के अयोध्या आगमन के संदर्भ में जब उक्त भजन की प्रस्तुति दी, तो वातावरण राममय हो उठा।मौका था आनंदराम ढनढानिया सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा आयोजित श्रीराम आविर्भाव यात्रा के स्वागत समारोह में भजन संध्या का।

प्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। इसे सुन सभी मंत्रमुग्ध हो गए। श्रीराम आविर्भाव यात्रा के संयोजक पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जित चौबे है।

वे गुरुवार को कहलगांव से निकले यात्रा की अगुवाई कर भागलपुर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यात्रा को रवाना किया था। भजन संध्या में आए कलाकारों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सम्मानित किया। श्रीराम आविर्भाव यात्रा शुक्रवार को पटना हनुमान मंदिर पहुचेंगी। जहां भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत बक्सर के लिए रवाना होगी।

कार्यक्रम संरक्षक अरुण सिंह,सह संरक्षक देव कुमार पांडेय,कार्यक्रम समन्वयक अभय घोष सोनू, कार्यक्रम संयोजक अर्जित चौबे,कार्यक्रम प्रभारी संतोष कुमार,विद्यान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत साह, कहलगॉव विधायक पवन यादव, रोहित पांडेय,प्रीति शेखर,राणाप्रताप सिंह,अभय वर्मन,बंटी यादव,रामनाथ पासवान,सुरेन्द्र,प्राणिक वाजपेयी,स्वेता सिंह,रोशन सिंह,निरंजन चंद्रवंशी,हर्षप्रीत सिंह सहित शहरवासी उपस्थित हुए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.