अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और आगामी 22 जनवरी को उसमें भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर का उद्घाटन होगा और उसके बाद इसे आम रामभक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. इस शुभ घड़ी को लेकर हर रामभक्त उत्साहित है. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पूरा देश राममय होता नजर आ रहा है. हर तरफ राम भजन ही सुनाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार की एक मुस्लिम लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
मेरे चौखट पे चल के आज चारों धाम आए हैं, बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं…। रामा रामा रटते रटते बीती री उमरिया…। राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी…, राम आयेंगे, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे… जैसे भक्ति गीत की स्वर लहरी से रक्सौल के तुमड़िया टोला के लोग रोज गोता लगा रहे हैं। मोहल्ले के वार्ड दो की चार मुस्लिम बहनें राम भजन गाकर हर किसी का मन मोह रही हैं। उनकी सुरीली आवाज के सभी कायल हैं। ये बहनें बिना किसी वाद्य यंत्र के राम भजन, राम जानकी मंगल गीत, शिव तांडव व हनुमान चालीसा लयबद्ध होकर जब गाती हैं तो लोग भाव विभोर हो जाते हैं। बहनों ने बताया कि पिछले छह साल से वे भजन गाती हैं। स्कूल के कार्यक्रम में उन्हें भजनों से जुड़ाव हुआ और अब तो इसमें पूरी तरह रम गयी हैं।
पिता को है अपनी बेटियों पर नाज पिता हाजी हुसैन व मां रुकसाना खातून को अपनी बेटियों पर नाज है। पेशे से वाहन चालक हाजी हुसैन बताते हैं कि उनकी चार बेटियां शाइस्ता, शाहिना, संजीता और नैंसी परवीन हैं। बड़ी बेटी शाइस्ता बचपन से दिव्यांग है। उन्हें अपनी बेटियों पर गर्व है।