राम मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध, भक्त नहीं ले पाएंगे भगवान की तस्वीर

Ram mandir

रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर परिसर में अब वीआईपी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा पाएंगे। राममंदिर परिसर में शनिवार से मोबाइल फोन का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

आम श्रद्धालुओं के लिए पहले से ही यह फैसला लागू है लेकिन वीआईपी भक्तों के लिए गेट नंबर दो व गेट नंबर 11 से प्रवेश पर मोबाइल ले जाने की छूट थी। अब यहां भी यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के डॉ अनिल मिश्र, कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।

कमिश्नर ने बताया कि मोबाइल फोन की वजह से दर्शन व्यवस्था में बाधा आ रही थी। दर्शनार्थियों के बीच इसे लेकर रोष भी था। सुरक्षा की दृष्टि से भी मोबाइल फोन पर प्रतिबंध की मांग की जा रही थी। देश में ज्यादातर मंदिरों में यही व्यवस्था है। अब राममंदिर में भी यह फैसला लागू कर दिया गया है।

जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से बीआईपी के लिए पुराने दर्शन मार्ग को संचालित कर दिया गया था. यहां से वीआईपी दर्शन शुरू था. उस दौरान बीआईपी दर्शन के साथ एक मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट दे रहा था. अब क्रॉसिंग टू यानी कि रंग महल बैरियर से बीआईपी दर्शन करने वाले राम भक्तों को मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.

25 मई से होगा लागू

अयोध्या जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ एक आवश्यक बैठक हुई. जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया. अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि कल यानी 25 मई से अब राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. पूर्ण रूप से मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंध रहेगा .

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.