राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच गुना दाम पर बिकी फूलों की माला
मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर सुबह से काफी भीड़ जुटी रही। साथ ही, बाजारों और घरों को भी लोगों ने फूलों से सजाया था। अचानक मांग बढ़ती देख दुकानदारों ने फूलों की माला की कीमतें पांच गुना तक बढ़ा दी।
सोमवार सुबह को गाजीपुर स्थित फूल मंडी से 5.20 हजार (किलोग्राम, पीस व मंडल) फूलों की थोक में बिक्री हुई। उधर, खुले बाजार में फूलों की कीमतों में चार से पांच गुना तक की इजाफा देखने को मिला। कड़कड़डूमा में मंदिर के बाहर फूल बेच रहीं कविता ने बताया कि बीते पांच-छह दिन से फूलों की मांग बढ़ गई है। थोक में भी फूल महंगे आ रहे हैं, जिसकी बदौलत हमें भी महंगे में बेचने पड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गेंदों के फूल की माला 10 रुपये में बेचते थे, लेकिन अब 50 रुपये में बेचनी पड़ रही है। गुलाब के फूल 40 रुपये में बेचते थे, जिसे अब 100 रुपये में बेच रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.