राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के तहत रेशम भवन में पांच दिवसीय मेला की शुरुआत
भागलपुर : राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के तहत संचालित शेखपुरा क्लस्टर विकास योजना, भागलपुर की ओर से शुक्रवार को रेशम भवन में पांच दिवसीय मेला की शुरुआत की गयी।मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। मेला का उद्घाटन काफी विलंब से हुआ। उद्घाटन का समय संध्या 530 बजे बताया गया था, लेकिन उद्घाटन डेढ़ घंटे बाद हुआ।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि मेला उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराने में सहायक होता है। मीरनचक क्लस्टर को स्मॉल क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 120 लाख की राशि दी गयी। भागलपुर में सिल्क उद्योग के विकास के लिए 19.44 करोड़ स्वीकृति मिली है जबकि अंडी रेशम प्रोजेक्ट के लिए 11.32 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी ने कहा कि मेला में 54 स्टॉल लगाये गये हैं। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत क्लस्टर डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव मो. असराफुल ओहदा ने किया। उधर, मेला शुरू होने से पहले उद्यमियों के बीच स्टॉल को लेकर विवाद हो गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.