Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं : संतोष कुमार

ByKumar Aditya

जुलाई 1, 2024
20240701 190830 jpg

भागलपुर : आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सनातन हिंदू धर्मावलियों को अतिवादी कहे जाने का भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने घोर निंदा और घोर विरोध करते हैं।संसद में पूरे हिंदू समाज को हिंसक कह कर राहुल गांधी सिर्फ हिन्दू धर्म का अपमान ही नहीं,बल्कि अपने मानसिक दिवालियापन का भी परिचय दे रहे है।जाति और धर्म के आधार पर देश को,समाज को विखंडित करना कांग्रेस के डीएनए में है।उन्होंने अपने संसदीय विशेषाधिकार का दुरुपयोग किया है।हम राहुल गांधी के हिंदू विरोधी विचारधारा से परिचित है।वो सदन में एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और किसी भी धर्म को हिंसा के साथ जोड़ना ठीक नहीं है।

एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसे बयान पर माफी मांगनी चाहिए

20240701 190830 jpg

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की हिंदू भारत की मूल आत्मा है.हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।यह केवल हिन्दू समाज का अपमान नहीं, तो समूचे भारत की संस्कृति का भी अपमान है. राहुल गांधी इन्होंने हिंदुओं और देश से तुरंत माफी मांगनी चाहिए और नए सिरे से भारत का गौरवशाली इतिहास सीखना चाहिए।