Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी का आरोप – पेपर लीक रोकने में सरकार नाकाम

ByKumar Aditya

जून 21, 2024
Rahul gand

नीट में कथित धांधली को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला। भाजपा पर सभी शिक्षण संस्थानों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक संस्थानों को मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा।

राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पेपर लीक रोक नहीं पा रहे हैं या फिर रोकना नहीं चाहते हैं। कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, एक परीक्षा में गड़बड़ी के बाद सरकार उसे रद्द कर चुकी है। कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है। पेपर लीक को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाएगा। कहा कि विपक्ष सरकार पर दबाव बनाकर पेपर लीक रोकने के लिए पूरे सिस्टम को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेगी।