BiharBJPCongressPoliticsTrending

राहुल गांधी पर BJP विधायक का विवादित बोल…. बाल-दाढ़ी बढ़ाने पर इस आरोपी संत से कर दी तुलना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज तीसरा दिन है। राहुल गांधी की यात्रा कटिहार में है। बस में सवार राहुल गांधी मिर्चाइबाड़ी चौक पर स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। पर मंदिर के अंदर नहीं गए। वे बस से उतरे तक नहीं। राहुल ने बाहर से ही प्रणाम किया। इसके बाद बस से ही हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन किया। वहीं, राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर भाजपा के विधायक ने विवादित बयानबाजी की है। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना लड़कियों के साथ गलत वव्यहार करने वाले संत से कर डाली है।

भाजपा के फायरब्रांड नेता और विधायक नीरज कुमार बबलू ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि – राहुल गांधी बिहार आए हैं उससे क्या फर्क पड़ने वाला है। कुछ दिन पहले भी वो बाल -दाढ़ी बढ़ा कर आशाराम बन गए थे। इससे क्या फर्क पड़ गया। वो बस फिजिकल फिटेनस के लिए दौरा करते रहते हैं। उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। राहुल गांधी आगामी 2024 और 2029 में तो कहीं नहीं टिकने वाले हैं। उसके बाद कहीं कुछ हो जाए तो अच्छी बात है।

वहीं, नीतीश कुमार के एनडीए के साथ आने पर के सवाल पर नीरज बबलू ने कहा कि ऐसा नहीं था कि भाजपा लोकसभा सीटों पर चुनाव हार रही थी बल्कि हम लोग सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे थे। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ आए हैं तो हमारी मजबूती बढ़ी है। अयोध्या में प्रभु राम आए हैं तो बिहार में भी उसका असर है और यही वजह है कि हम लोग सभी सीट जीत रहे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भगवान से राम की कृपा नितीश कुमार पर बना और आज वह हमारे साथ हैं। राजद ले साथ महसूस कर रहे थे कि बिहार का बुरा हाल हो रहा है। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास