राहुल गांधी बोले – भाषण के हटाए अंश को रिकॉर्ड में लें

Rahul gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दिए अपने भाषण के कुछ हिस्सों को कार्यवाही से निकाले जाने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि सच्चाई को कभी हटाया नहीं जा सकता। सच्चाई हमेशा सच्चाई रहती है। उन्हें जो कहना था, वह कह चुके हैं। इस बीच, उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अपने भाषण से हटाए गए अंशों को फिर कार्यवाही के रिकॉर्ड में शामिल करने का आग्रह किया है।

 

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में सच्चाई हटाई जा सकती है, पर हकीकत में सच्चाई को हटाया नहीं जा सकता। इस बीच, लोकसभा में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंशों पर ऐतराज जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष से इस बारे में हस्तक्षेप की मांग की। इससे पहले राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा, यह चुनिंदा ढंग से की गई कार्रवाई है। लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाषण से हटाए गए अंश को फिर से कार्यवाही के रिकॉर्ड में शामिल किया जाए। दरअसल, राहुल ने सोमवार को भाजपा पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।

मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी अखिलेश

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव परिणाम को सकारात्मक राजनीति की जीत करार दिया है। उन्होंने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया है कि देश अब मनमर्जी से नहीं, जनमर्जी से चलेगा। अखिलेश ने कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन देश की आजादी का दिन था, तो चार जून सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन है। चुनाव ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है, जबकि इन परिणाम ने जोड़ने वाली राजनीति को और जोड़ा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts