Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रिक्ति से अधिक शिक्षकों की तैनाती में 3 डीईओ पर कार्रवाई

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
images 21 1

स्कूलों में शिक्षकों के तय पद से अधिक रिक्तियां भेजना जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ-स्थापना) को महंगा पड़ा है। शिक्षा विभाग ने समस्तीपुर डीईओ मदन राय, डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह, सारण डीईओ कौशल किशोर, डीपीओ दिलीप कुमार व सीवान डीईओ मिथिलेश कुमार व डीपीओ अवधेश कुमार को निंदन की सजा दी है।

इन जिलों की गलती से स्कूलों में रिक्ति से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया था। इसको घोर लापरवाही और आदेश का उल्लंघन करार देते हुए विभाग ने इनको सजा की घोषणा की है। इस संबंध में शुक्रवार को विभाग ने आदेश जारी कर दिया। विभाग ने इनसे पूछा था कि क्यों न आपको निंदा की सजा दी जाये। वाजिब जवाब नहीं मिलने के बाद विभाग ने कार्रवाई की। मालूम हो कि जिलों द्वारा बताए गए पदों के आधार पर विभाग ने सॉफ्टवेयर से शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। इसी क्रम में विभाग ने इन जिलों की गड़बड़ी पकड़ी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *