सीबीआई ने निविदाओं में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए 11 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी मामले में दक्षिण मध्य रेलवे के एक डीआरएम समेत पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गुंतकल मंडल के डीआरएम विनीत सिंह के अलावा जांच एजेंसी ने वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक कुंडा प्रदीप बाबू, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय यू. अक्की रेड्डी, कार्यालय अधीक्षक एम. बालाजी और लेखा सहायक डी. लक्ष्मी पति राजू को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा बेंगलुरु की कंपनी सीएनआर प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुप्पम रमेशकुमार रेड्डी और हैदराबाद के बिचौलिया एन. रहमतुल्ला को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है। जांच के तहत सीबीआई ने गुंतकल, अनंतपुर, नेल्लोर, तिरुपति, हैदराबाद, सिकंदराबाद और बेंगलुरु में छापेमारी की और कई दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस जब्त किए। सीबीआई ने गुंतकल डिवीजन में टेंडर देने में भ्रष्टाचार के लिए गिरफ्तार किए गए सात लोगों सहित 13 लोगों और कंपनी सीएनआर प्रोजेक्ट्स पर मामला दर्ज किया है।