भागलपुर : शहर का कुख्यात अपराधी टिंकू मियां को जेल से निकलते ही फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को वह बेल पर शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा से बाहर निकला था।उसके निकलते ही पुलिस ने तुरंत उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पुराने मामले में कोर्ट से वारंट और इश्तेहार निकला हुआ था। उसी के आधार पर उसे फिर से पकड़ा गया।
शनिवार को उसे जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सालों से फरार टिंकू मियां को भागलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया था। वह विस्फोटक अधिनियम के साथ ही चर्चित गर्भवती काजल हत्याकांड में भी अभियुक्त बनाया गया था।डीएसपी सिटी-2 राकेश कुमार ने कहा कि पुराने कांड में टिंकू मियां के विरुद्ध वारंट निकला था, उसी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।