रील्स बनाने के दौरान हुआ था प्यार, भागकर की शादी, दर्ज हुआ केस तो दुल्हन के जोड़े में पहुंची थाने
मधुसूदनपुर थाना में मंगलवार को युवती शादी के जोड़े में अचानक पहुंच गई। थानाध्यक्ष से कहने लगी कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं कर्ण सिंह नाम के लड़के से प्यार करती हूं। खुद ही भागकर देवघर में शादी रचा ली। ज्योति ने बताया कि 24 दिसंबर को घर से फरार हो गई। उसके बाद घरवालों ने मधुसूदनपुर थाना में 26 दिसंबर को कर्ण सिंह व उसके परिजनों पर अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस लगातार बहबलपुर निवासी कर्ण के घर पर दबिश दे रही थी। थानाध्यक्ष विश्व बंधु ने बताया कि लड़की बरामद हो गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर, जब उसके परिजन उससे मिलने पहुंचे तो थाने में ही उसने सबको पहचानने से इनकार कर दिया। उसे लोगों ने काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वह अडिग रही। इसके बाद परिजन नाराज होकर घर लौट गए।
रील्स बनाने के दौरान हुआ था प्यार
ज्योति ने बताया कि 6 साल से वह सोशल मीडिया पर रील्स बनाती है। कर्ण भी यही काम करते हैं। हम दोनों में एक-दूसरे की वीडियो रील्स देखकर दोस्ती हुई। कुछ साल बाद वह मुझे अच्छा लगने लगा। इधर, घरवालों को उसके बारे में भनक लग गई। इसपर उन्होंने विरोध जताया। घरवालों का रूख देखकर उसने भागकर शादी कर ली।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.