रील बनाने के दौरान स्कूल में छात्रा ने की फायरिंग
बिदुपुर (वैशाली)। एक सरकारी हाई स्कूल में दशम वर्ग की एक छात्रा रील बनाने के क्रम में पिस्तौल से फायरिंग होने से स्कूल में अफरातफरी मच गयी। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है।
छुट्टी के बाद रील्स बनाती छात्रा जानकारी के अनुसार स्थानीय बिदुपुर डीह की एक छात्रा लोडेड पिस्टल बैग में लेकर स्कूल पहुंची थी।बताया गया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वह रिल्स बनाने के लिए पिस्टल लेकर पहुची थी। क्लास रूम में उसके साथ बैठी एक अन्य छात्रा खिसकाने के लिए बैग हटाया तो उसे बैग भारी लगा। टटोलकर देखा तो लोहे जैसी कोई सख्त वस्तु उसने महसूस किया। आखिर क्या चीज है, जानने के लिए उसने स्कूल बैग के ऊपर से टटोल रही थी। इसी दौरान लोडेड पिस्टल की ट्रिगर दब गई और लगातार तीन राउंड गोलियां चल गई। धमाके की आवाज से क्लासरूम में भगदड़, अफरातफरी मच गई। संयोग अच्छा रहा कि पिस्टल की बैरल का रुख दीवार की तरफ था। तीनों गोलियां दीवार से जा टकराई।
ऐसी कोई घटना नहीं : प्राचार्या
स्कूल प्राचार्य नीलम कुमारी से घटित घटना के विषय में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी कोई घटना से साफ इंकार कर दिया।जांच के लिए पुलिस को भी नहीं फटकने दिया गया बताया गया कि तुरन्त ही फायरिंग की बात चारो तरफ फैल गई। सूचना मिलते ही थाना के एएसआई मौके पर पहुंचे। प्राचार्या ने कमरे की चाभी अनुसेवी लेकर चले जाने की बात कहकर उन्हें टाल दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.