RJDBiharPoliticsPurnia

रुपौली विधानसभा उपचुनाव: RJD प्रत्याशी बीमा भारती ने भरा नामांकन पर्चा, कहा-जनता का आशीर्वाद मेरे साथ

Google news

रुपौली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को NDA और महागठबंधन ने नाक की लड़ाई बना लिया है। एनडीए के घटक दल जेडीयू ने कलाधर मंडल को चुनाव के मैदान में उतारा है तो वही महागठबंधन से आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है।

रूपौली उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन का काम चलेगा। 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापस लिया जा सकेगा। बता दें कि रुपौली में 10 जुलाई को मतदान होने हैं। 13 जुलाई को मतगणना कार्य होगा। रुपौली विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। बीमा भारती को पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ना था इसलिए उन्होंने रुपौली विधानसभा सीट इस्तीफा दे दिया था। बीमा भारती ने जदयू छोड़ राजद का दामन थाम ली थी। जिसके बाद राजद ने उन्हें पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था लेकिन बीमा भारती चुनाव हार गई और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव जीतकर पूर्णिया के सांसद बन गये।

पूर्णिया से लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीमा भारती ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया। लालू प्रसाद यादव ने बीमा भारती को राजद का उम्मीदवार बनाया। बीमा भारती ने बुधवार को धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। नॉमिनेशन करने के बाद बीमा भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रुपौली की जनता का आशीर्वाद लगातार मेरे साथ रहा है और इस बार भी यहां की जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा। इस बार भी रुपौली उपचुनाव भारी मतों से जीतूंगी।

वहीं धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा की रुपौली की जनता जानती है की रुपौली का विकास सिर्फ बीमा भारती ही कर सकती हैं। इसी वजह से रुपौली की जनता ने पांच-पांच बार इनको विधायक बनाने का काम किया है। इस बार भी रुपौली की जनता रुपौली की बेटी बीमा भारती को वोट देकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण