रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए JDU ने तय किया कैंडिडेट, कलाधार मंडल को मिला टिकट

IMG 2074

पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि वहां से विधायक बीमा भारती के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कई लोग अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश कर रहे हैं। खबर तो यह भी सामने आ रही है कि यहां से बीमा भारती के पति निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस बीच अब जदयू ने इस सीट के अपने कैंडिडेट के नाम का एलान कर दिया है।

दरअसल, रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जदयू ने कलाधार मंडल को अपना सिंबल दिया है। शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आये कलाधर मंडल 2020 के विधानसभा चुनाव में पहली बार निर्दलीय खड़े हुए थे और उन्हें छह हजार से अधिक वोट मिले थे। वर्तमान में इनकी पत्नी मुखिया है। बताया जाता है कि,पिछले ही दिनों मंत्री लेशी सिंह ने कलाधर मंडल को सीएम नीतीश कुमार से भी मिलवाया था। इसके बाद अब इनके नाम पर फाइनल मुहर लग गयी है।

वहीं,रूपौली विधानसभा से उपचुनाव में महागठबंधन (इंडिया अलायंस) में शामिल लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने लड़ने का ऐलान कर दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सीपीआई ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन जेडीयू की बीमा भारती जीत गई थीं। बीमा भारती के जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आने और लोकसभा इलेक्शन लड़ने से रूपौली सीट खाली हो गई है। इसके बाद अब सीपीआई से वापस से यहां अपना दावा ठोका है।

आपको बताते चलें कि, रूपौली उपचुनाव के लिए 14 जून से 21 जून तक नामांकन की तिथि है. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है।  वहीं, 10 जुलाई को मतदान यानी उपचुनाव होगा, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होना है। जिलाधिकारी ने कहा कि रूपौली विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 313599 है जिसमें महिला मतदाता 151895 और पुरुष मतदाता 161688 हैं। यहां का लिंगानुपात 939 है।