Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रूपौली उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बवाल: पुलिस और ग्रामीणों के बीच जोरदार झड़प, पत्थरबाजी में एक जवान समेत चार लोग घायल

ByLuv Kush

जुलाई 10, 2024
6700ea69 c7e2 4691 8784 bf7cc9284c44 jpeg

इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया के रूपौली में हो रहे विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी हुई सामने आ रही है, जहां वोटिंग के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एक पुलिस जवान और तीन ग्रामीणों घायल हो गए हैं। भवानीपुर थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 75 और 76 पर झड़प की यह घटना हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बूथ संख्या 75-76 पर वोट देने पहुंचे ग्रामीणों की पुलिस के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथरबाजी शुरू कर दी। जिसमें एक जवान और तीन ग्रामीण चोटिल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम पहुंची है। पुलिस ने हालात को काबू में कर लेने का दावा किया है। एएसपी और डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है।

इससे पहले रूपौली के गोरियर बूथ संख्या 235 पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और उनकी पत्नी ने समर्थकों के साथ हंगामा किया था। उनका आरोप था कि वोटर्स को वोट देने से जबरन रोका जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर समर्थकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की थी।