रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के दोनेत्सक शहर के एक बाजार रविवार सुबह हुए मिसाइल हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हुए।
रूसी अधिकारियों ने बताया, हमला, रविवार सुबह दोनेत्स्क शहर के उपनगर तेकस्तिलशचिक में किया गया। दावा किया गया कि मिसाइल यूक्रेन से दागी गई थी। दोनेत्स्क शहर के मेयर एलेक्सी कुलेमजिन ने कहा, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, यूक्रेन की ओर से हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की ओर से रूस के उस्त-लुगा बंदरगाह पर एक रासायनिक परिवहन टर्मिनल पर हमला किया गया।
एक के बाद एक दो विस्फोटों में एक गैस टैंक में विस्फोट हो गया। हमला सेंट पीटर्सबर्ग से 165 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रूस की दूसरी सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस उत्पादक कंपनी नोवाटेक द्वारा संचालित साइट पर किया, जिसके बाद उसमें आग लग गई।